भोजन वहां के लोगों की समस्याओं को सुना और उसे जल्द से जल्द दूर करने की बात कही वही मंत्री जी का काफिला आता देख गांव में कटिया (अवैध) कनेक्शन कर बिजली चोरी करने वाले हड़बड़ी में अधिकारियों की चेकिंग को समझ कर तार उतारने लगे उसी के दौरान युवक रोहित कुमार उम्र 20 वर्ष को लगा करंट और वह बेहोश होकर गिर पड़ा मंत्री जी ने एसडीएम की गाड़ी में बैठा कर जिला अस्पताल के लिए भेजा ।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के यहां मीटर एवं खंभे 3 साल पूर्व में ही आ चुके हैं बिजली विभाग की लापरवाही से हम लोगों के घर वैध कनेक्शन नहीं हो पा रहा है और अब तक लगभग 30 हजार से ऊपर का बिल हम लोगों के मोबाइल पर मैसेज आ रहा है।
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि बिजली के खंभे तो लगे हैं पर उस पर तार नहीं है रास्ता पास तो है पर उस पर कुछ लोगों के द्वारा बंद कर दिया गया है। इन सभी समस्याओं को उन सभी विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि इसका समाधान जल्द से जल्द कराएं क्योंकि योगी सरकार का कहना है कि सरकार की सभी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना है कोई पात्र उससे वंचित न रह जाए।