और वही मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान हमारे साथी हैं। तथा सीतापुर जेल से बाहर निकलकर आजम खान पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे। जहां आजम खान ने समर्थकों से मुलाकात कर के नाश्ता किया। और समर्थकों से गले मिलते वक्त आजम खान भावुक भी नजर आए। और उनकी आंखें भी भर आई । यहां से आजम खान रामपुर के लिए रवाना हो गए।
और वही आजम खान के वकील जुबेर अहमद ने बताया कि शत्रु संपत्ति और तीन स्कूलों की फर्जी मान्यता के मामले में उनकी रिहाई के दो आखिरी परवाने गुरुवार रात को सीतापुर जेल पहुंचे थे। तथा आजम खान को ट्रायल कोर्ट से अब तक 88 मामलों में जमानत मिल चुकी है। लेकिन 89वें मामले में जमानत को लेकर ट्रायल शुरू होना था। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद-142 का प्रयोग कर उनको अंतरिम जमानत दे दी।
और कोर्ट ने कहा है कि अब वह बाहर आ सकते हैं। बशर्ते उन्हें दोबारा रेगुलर बेल के लिए अर्जी लगानी होगी। और कोर्ट ने इसके लिए उन्हें दो हफ्ते का समय दिया है। और वही शुक्रवार को सीतापुर जेल से आजम खान रामपुर के लिए रवाना हो गए।