भाईजान का डुप्लीकेट घंटाघर की सड़कों पर रील बना रहा था, जिसके कारण सड़कों पर लोगों का भारी भीड़ इकट्ठा हो गया था। इस भीड़ की वजह से आने जाने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने सलमान खान के डुप्लीकेट को शहर के घंटाघर एरिया की शांति भंग करने के लिए गिरफ्तार कर लिया और धारा 151 के तहत चालान भी काट लिया।
आपको बता दे, इस डुप्लीकेट सलमान खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। डुप्लीकेट सलमान खान के यूट्यूब पर 1 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं, जिसकी वजह से उसकी वीडियो पर व्यूज भी लाखों में आते हैं। ये पहली बार नहीं जब किसी सुपरस्टार का हमशकल सामने आया हो। अक्सर ही कई सितारों के डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते है।