शेयर बाजार में तेजी पर लगा ब्रेक, लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई और दोनों इंडेक्स ने दिनभर गिरावट में कारोबार किया। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77 अंक फिसलकर 16,585 के स्तर पर बंद हुआ। 

गौरतलब है कि दिन की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 300 अंक टूटकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16600 के नीचे खुला था। इससे पहले बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे। एक ओर जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1,041 अंक या 1.90 फीसदी की उछाल भरते हुए 55,926 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी सूचकांक 309 अंक की तेजी के साथ 16,641 के स्तर पर बंद हुआ था।  

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार तक बीते दिन दिनों से शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी थी और दोनों सूचकांकों ने निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराई। इसमें कहा गया कि तीन कारोबारी दिनों में बाजार में आए उछाल के कारण निवेशकों की संपत्ति 10.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण इन पिछले तीन दिनों में 10,19,936.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,58,47,092.40 करोड़ रुपये हो गया।