संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक क्लीनर की बालू खदान पर मौत

बांदा। केन के हीरा को रौंदने वाली पोकलैंड मशीन ने रौंद की दौड़ में एक ट्रक क्लीनर की जान ले ली। पैलानी क्षेत्र के अंतगत चलने वाली रेहुंटा खदान में हुई मौत की घटना को लेकर अब ट्रक वाले जहां अपनी जान को लेकर भयभीत हैं वहीं क्षेत्र के लोग कहते हैं कि खनिज खदान में सरपट दौड़ रही पोकलैंड मशीनों की चाल पर यदि पाबंदी न लगाई गई तो एक दिन ऐसा आएगा कि बालू और पानी की खिचड़ी से नदी की तस्वीर बदल जाएगी। इस खदान की उच्चाधिकारियों तक यह भी शिकायत है कि अधिकृत क्षेत्र से हटकर बालू का कारोबार किया जा रहा है। पूर्व में भी रेहुंटा खदान और उसके संचालक को लेकर प्रशासन/पुलिस की डयोढ़ी पर शिकायत पहुंची थी। 

पैलानी थाना अंतर्गत चल रही रेहुटा बालू खदान को लेकर आए दिन आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। बीते माहों हुए एक विवाद पर खनिज खदान के मुख्य कर्ताधर्ता और गांव के कुछ बाशिंदों के बीच विवाद बढ़ गया था। अंदर खाने वह विवाद अब भी पनप रहा है। उधर मनमानी की राह पर दौड़ रही रेंहुटा खदान में बालू भरते समय पोकलैंड मशीन से लगी चोट से ट्रक क्लीनर की मौत बताई जा रही है।

 दुर्घटना के बाद अन्य सहकर्मी जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक आवास के सामने जाम लगाने का प्रयास किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सदर आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में दोषियों पर जांचकर कार्रवाई होगी।