आपको बता दें कि इस बार कक्षा 8 व कक्षा 5 के विद्यार्थियों कक्षा 8 की परीक्षा 17 अप्रैल और कक्षा 5 की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो 17 मई तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की इस परीक्षा में करीब 25 लाख छात्रों ने भाग लिया था।
पिछली बार कोरोना के चलते 5वीं और 8वीं के छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया था। पिछले दो साल से महामारी के कारण छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पा रही थीं, लेकिन इस बार 10वीं, 12वीं के साथ ही राजस्थान बोर्ड 5वीं ओर 8वीं के छात्रों की भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराएगा।