साध्वी प्रियरंजनाश्री के 38वें दीक्षा दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम होगें

बाड़मेर । अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप के तत्वाधान में स्थानीय जिनकांतिसागरसूरी आराधना भवन में मंगलवार को पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी परम पूज्या गच्छगणिनी पाश्र्वमणि तीर्थप्रेरिका गुरूवर्या श्री सुलोचना श्रीजी म.सा. की सुशिष्या प्रखर व्याख्यात्री मधुर भाषी साध्वीरत्ना प्रियरंजना श्रीजी म.सा. के 38वें दीक्षा दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा।

 गुरुवर्या भक्त नरेश लूणिया ने बताया कि साध्वी प्रियरंजना श्रीजी म.सा. के 38वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष में लाभार्थी बाबूलाल भूरचंद लूणिया परिवार धोरीमना वालों द्वारा मंगलवार को आराधना भवन में प्रातः 7.30 बजे शांति स्नात्र महापूजन उदय गुरु द्वारा विधिविधान से करवाया जाएगा व दोपहर में 2 बजे सामुहिक सामयिक का आयोजन किया जाएगा।

 गुरूवर्या भक्त खेतमल तातेड़ ने बताया कि साध्वीश्री के दीक्षा दिवस के एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत गौशाला में हरा चारा व गुड़ व मुक वधिर पशुओं को भोजन करवाया जायेगा। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में केयुप, केएमपी व केबीपी के साथ ज्ञान वाटिका के बच्चों सहित कई संस्थाओं के कार्यकर्ता व गुरूवर्या भक्त अपनी सेवाएं देंगे। गुरूवर्याश्री के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में साध्वी जी जोधपुर में विराजमान है और वहां पर भी श्री बाड़मेर जैन सेवा समिति द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित होगें।