इसलिए अब डीजीपी एमएल लाथेर ने 14 मई शनिवार को दूसरी शिफ्ट मे परीक्षा दोबारा कराने के निर्देश दिए है आपको बता दे कि इस शिफ्ट मे 2.75 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। राजस्थान पुलिस हेडक्वार्टर के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले मे केद्र के निदेशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि यह परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी। जिसमे 11,53 लाख उम्मीदवार बैठे थे। 4388 कुल पदो के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा मे उपस्थिति 61.25 दर्ज की गई थी।
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। एसओजी ने मामला सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अशोक राठौड़ ने बताया कि इस मामले में 9 लोगों को चिन्हित किया गया है। एसओजी आठ लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस तरह से पेपर बाहर आया।