30 अप्रैल 2022 है आवेदन की अंतिम तिथि
एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) दोनों पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां - 22-03-2022 से 30-04-2022
- ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02-05-2022 (23:00)
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 03-05-2022 (23:00)
- चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि - 04-05-2022
- आवेदन पत्र के सुधार और उसकी फीस भरने की तिथि- 05-05-2022 से 09-05-2022
- कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-I)- 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022
- पेपर- II - परीक्षा की तिथियां बाद में बताई जाएगी
चयन व एग्जाम पैटर्न
एमटीएस- कंप्यूटर बेस्ट पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा।
कुछ दिन पहले एसएससी ने इसमें कहा था कि अभी तक जितने भी एमटीएस हवलदार भर्ती के आवेदन मिले हैं, उन्हें केवल रिकॉर्ड में लिया गया है, उनमें दी गई डिटेल्स वेरिफाइड नहीं की गई है। भरे हुए आवेदनों के प्रिंट आउट पर जो प्रोविजनली एक्सेप्टेड (Provisionally Accepted) लिखा हुआ आ रहा है, उसे अभ्यर्थी केवल आवेदन की एकनॉलेजमेंट मानें न कि आवेदन की स्वीकृति। एसएससी ने अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन व नोटिफिकेशन की सभी शर्तें फिर से पढ़ने और प्रिंट आउट फिर से लेने की सलाह दी है। अभ्यर्थी इस बात का पूरा ध्यान रखें कि उनकी फोटो व सिग्नेचर नियमों के अनुरूप ही हों।
जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन भर दिया है या जो अभी आगे भरने वाले हैं, आवेदन के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट आउट जरूर लें। उसकी डिटेल्स चेक करें। अगर कुछ करेक्शन करनी हैं तो वे 5 मई से 9 मई 2022 के बीच खुलने वाली करेक्शन विंडो की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन के लिए फीस का भुगतान भी करना होगा। 9 मई के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।