पिछले साल की बात करें तो मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए पिछले साल 925213 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिनमें 494142 छात्र थे और 431071 छात्राएं थीं। 486984 छात्र और 427095 छात्राओं का रिजल्ट जारी किया गया था।
पिछले साल कुल 356583 छात्र- छात्राओं ने फर्स्ट डिविजन हासिल की, जिनमें 167040 छात्र हैं और 189542 छात्राएं। फर्स्ट डिविजन लाने वालों में छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या अधिक थी। कुल 397626 छात्र- छात्राओं ने सेकेंड डिवीजन हासिल की थी।