टेलिचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज गिल कथित तौर पर एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉक अप' में जेलर के रूप में एंट्री करेंगी। कंगना रनोट के इस शो के बारे में बात करें तो ये जेल बंद कैदियों के बीच एक गेम शो है। इस जेल में सर्वाइव करने के लिए काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।
खैर, शहनाज गिल से पहले, लॉक अप के मेकर्स ने करण कुंद्रा को जेलर के रूप में दिखाया, और तब से दर्शकों को शो का ये पार्ट काफी पसंद आया। मेकर्स ने नोटिस किया है कि जब भी शो में करण को दिखाया जाता है तो रेटिंग बढ़ जाती है। अब उम्मीद है कि शहनाज के आने से शो की रेटिंग में उछाल आएगा।
बता दें कि लॉक अप शुरू होने से पहले खबर आई थी कि शहनाज इस शो में कैदी बनकर आएंगी। पर ऐसा हुआ नहीं शहनाज तो नहीं आईं पर इस रियलिटी शो में हर हफ्ते काफी बवाल जरूर देखने को मिलता है। जजमेंट डे के दिन कंगना रनोट के सामने कंटेस्टेंट खुद को बचाने के लिए अपना कोई न कोई सीक्रेट सबके सामने खोलते हैं। जो इसके कंटेंट में और मसाला जोड़ देता है।