कोलकाता के लिए एरोन फिंच पिछले मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और इस मुकाबले में उन पर रन बनाने का दबाव होगा। फिंच के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर को भी कप्तानी पारी खेलने की जरूरत है। वहीं, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। हालांकि इसके बावजूद इस बात की संभावना कम ही है कि कोलकाता अपनी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करना चाहेगी।
उधर राजस्थान भी हार के बाद वापसी करने के लिए बेताब है। कप्तान संजू सैमसन ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अगली तीन पारियों में वह सिर्फ 32 रन ही बना पाए हैं। जॉस बटलर के अलावा सैमसन को भी बल्ले से अपना योगदान देना होगा। आईपीएल इतिहास में कोलकाता और राजस्थान के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता का राजस्थान के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से कोलकाता ने 13 में और राजस्थान ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देदेवदत्त पाडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रैसी वैन डेर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।