दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सोमवार को मीडिया में टीम के सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आने के बाद ट्वीट के जरिए इस पर जानकारी दी गई। विदेशी खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर मीडिया में आ गई थी।
इस बीच ट्वीट में बताया गया कि दिल्ली कैपिटल्स के आल राउंडर मिचेल मार्श को करोना के टेस्ट में पाजिटिव पाया गया है। इसके बाद उनको इसी वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम मार्श के कंडीशन पर नियमित रूप के नजर बनाए हुए है।
सोमवार को ही बीसीसीआइ की तरफ से इस बारे में बयान जारी करते हुए पीटीआइ के बताया गया था, "दिल्ली कैपिटल्स को आज पुणे के लिए रवाना होना था लेकिन पूरी टीम को सभी सदस्यों के साथ अपने अपने होटल के कमरे में ही आराम करने के लिए कहा गया है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा जिससे यह मालूम चल जाए कि फिजियो पैट्रिक के कोरोना का मामला अकेला था या टीम के कैंप में और भी मामले हैं।"
इस सीजन में अब तक दिल्ली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आई। अब खेले 5 मुकाबलों में टीम को महज 2 जीत मिली है जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।