उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या समेत ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को अपना शिकार बनाया। उमरान की रफ्तार देख एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ी कायल हो गए और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे। सुनील गावस्कर ने तो यह तक कह दिया कि इस गेंदबाज को इंग्लैंड दौरे पर लेकर जाना चाहिए।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा "उनके लिए अगला पड़ाव मेरे हिसाब से टीम इंडिाय का होगा। हो सकता है उसे प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले क्योंकि टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं। मगर वह टीम के साथ ट्रेवल कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ इस दौरान वह ड्रेसिंग रूम शेयर कर सतके हैं। जरा देखो उसके साथ क्या होने वाला है। जब भारत एकमात्र टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी तो उसे भी ले जाना चाहिए।"
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कमेंट्री के दौरान गावस्कर से कहा "सटीकता, हाँ। जब किसी खिलाड़ी के पास गति होती है तो वह गेंद पर इधर-उधर फेंकता है। लेकिन वह हर समय सटीक गेंदबाजी कर रहा है।" वसीम जाफर ने ट्वीट किया "आईपीएल में उमरान मलिक के उत्थान की कहानी जारी है। अभी तक वह तब गेंदबाजी करने आते थे जब विपक्षी टीम दबाव में होती थी, मगर इस बार वह गुजरात के सामने तब गेंदबाजी करने आए जब टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया था और इस खिलाड़ी ने उनके तीन विकेट गिराए।"