अंक तालिका में आखिरी दो स्थानों पर काबिज मुंबई और चेन्नई को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। पंजाब के शिखर धवन प्लेऑफ की रेस में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, जोस बटलर इस रेस में सबसे आगे हैं। वहीं विकेट लेने के मामले में चहल सबसे आगे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ चुकी है। गुजरात दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर हैं। इन तीनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय दिख रहा है। लखनऊ चौथे और आरसीबी पांचवें स्ठान पर काबिज है। इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनने के लिए जंग होगी। पंजाब छठे, दिल्ली सातवें और कोलकाता आठवें स्थान पर है। ये तीनों टीमें भी प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं, लेकिन इनके लिए टॉप चार में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई को टॉप चार में जगह बनाने के लिए लगभग हर मैच जीतना होगा। वहीं कोई चमत्कार ही मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, लोकेश राहुल दूसरे और धवन तीसरे स्थान पर हैं।
पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। उन्होंने आठ मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वहीं, टी नटराजन दूसरे और ब्रावो तीसरे स्थान पर हैं।