धीमी शुरुआत करने के बाद उन्होंने 25 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि वे अर्धशतक लगाने से चूक गए नहीं तो बतौर ओवरसीज खिलाड़ी कम उम्र में अर्धशतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लेते। उन्होंने राहुल चाहर के एक ओवर में चार छक्के और एक चौके मारे। इस ओवर का आखिरी छक्का तो इस सीजन का सबसे बड़ा छक्का था जो 112 मीटर लंबा था। उनकी इस पारी ने मैच में मुंबई की वापसी तो करा दी लेकिन जीत नहीं दिला पाई।उन्होंने अपनी छोटी से इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए और बता दिया कि आखिर क्यों वे बेबी एबी के नाम से मशहूर हैं। उनकी इस बल्लेबाजी ने रोहित शर्मा से लेकर सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने भी प्रभावित नजर आए और टाइम आउट के दौरान उनसे बात करते दिखे। मैच के बाद ड्रेसिंग रुम में उनकी पारी के लिए उन्हें सचिन के हाथों सम्मानित भी किया गया।
इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी ब्रेविस की बल्लेबाजी की तारीफ की और उन्हें इतनी जल्दी अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई को शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि मुंबई ने ब्रेविस को मेगा आक्शन के दौरान 3 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था। हालांकि उनका बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये था। ब्रेविस अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सुर्खियों में आए थे।