जाफर ने धवन की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'रायुडू आज की रात और एग्रेसिव बैटिंग कर रहे हैं, ऋषि धवन के चश्मे ने उन्हें कुछ और याद दिला दिया होगा।'
इसके बाद से रायुडू का 2019 वर्ल्ड कप टीम सिलेक्शन के बाद का 3D ट्वीट वायरल हो गया। दरअसल 2019 वर्ल्ड कप के लिए रायुडू का टीम इंडिया में चुने जाना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन उनकी जगह सिलेक्टर्स ने विजय शंकर को मौका दिया था और कहा था कि वह क्रिकेट के तीनों डायमेंशन को कवर करते हैं इसलिए उनको रायुडू पर तरजीह दी गई है। इसके बाद रायुडू ने ट्विटर पर लिखा था कि वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए उन्होंने 3D चश्मे ऑर्डर किए हैं।