जैन मंदिर में की गई मनमोहक सजावट, महावीर जयंती पर निकला जुलूस

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की कोतवाली व तहसील एवं नगर महमूदाबाद में महावीर जयंती के अवसर पर क्षेत्र के सरावगी वार्ड में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य सजावट की गई। और प्रातःकाल भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर श्री जी का अभिषेक- पूजन कर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई है। जिसका संचालन महामंत्री पारस जैन ने किया। तथा सरावगी वार्ड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा बजाजा बाजार, रामकुण्ड मार्ग, नहर कॉलोनी मार्ग होते हुए महावीर उद्यान पहुंची शोभायात्रा । 

और अहिंसा के मूल प्रवर्तक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया ।  तथा अहिंसा का संदेश देते हुए जैन धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया। और उपरोक्त शोभायात्रा में अहिंसा परमो धर्मः सहित जियो और जीने दो का संदेश देते हुए सजीव झांकियों को शामिल किया गया। श्री जी के रथ का सारथी बनने का सौभाग्य प्रणय जैन- नितांशी जैन को प्राप्त हुआ। और वही शोभायात्रा का उद्घाटन भाजपा नेता व समाजसेवी पंकज जैन ने परिवार सहित किया। 

और आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। महावीर उद्यान पहुचने पर श्रीजी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक व शांतिधारा सम्पन्न हुई। तत्पश्चात शोभायात्रा रामकुंड चौराहा, कोतवाली मार्ग, बस स्टॉप होते हुए वापस मंदिर में पहुँचकर शोभायात्रा समाप्त हुई। और नगर में भक्तों द्वारा जगह- जगह प्रसाद का भी वितरण किया गया। 

उपरोक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अम्ब्रीश गुप्त, सीओ रविशंकर प्रसाद, कोतवाल अनिल कुमार सिंह, जैन समाज अध्यक्ष अरुण जैन, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जैन, मनोरंजन जैन, आलोक जैन, शुभम जैन, चन्द्र कुमार जैन, राजकुमार जैन,  अनुज जैन आदि सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।