आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जिन्होंने 6,402 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा तीसरे, डेविड वॉर्नर चौथे और सुरेश रैना पांचवें स्थान पर हैं। रैना अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में रोहित या वॉर्नर आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के लिए इस सीजन यह कीर्तिमान हासिल करना मुश्किल होगा।
पंजाब की टीम ने मेगा ऑक्शन में धवन को 8.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है। हालांकि, धवन खराब फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन निरंतरता के साथ रन नहीं बना पा रहे हैं। इसी वजह से पंजाब की टीम जल्दी आउट हो रही है और सात में से चार मैच हार कर अंक तालिका में आठवें पायदान पर है।
धवन पिछले दो साल से टीम इंडिया के नियमित सदस्य नहीं हैं। टी20 विश्व कप 2021 में भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वो खेले थे और अच्छा प्रदर्शन भी किया था, लेकिन आने वाले मैचों में भी उन्हें मौका मिलना मुश्किल है।