और अब फैंस को इंतजार है कि ये ब्यूटीफुल कपल आखिर हनीमून के लिए कहां जाने का फैसला करेगा? लेकिन इसी बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वेडिंग कार्ड की फोटो इंटरनेट पर आ गई है जिसमें खूबसूरत से कार्ड पर आलिया और रणबीर की शादी से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई हैं। वही शादी की कार्ड वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में कुछ फैंस जहां ये कह रहे हैं कि शादी के बाद कपल का वेडिंग कार्ड लीक हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ गौर करने की बात ये है कि वेडिंग कार्ड पर शादी की तारीख गलत छपी हुई नजर आ रही है।
दरसअल इस वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड पर शादी की तारीक शुक्रवार, 14 अप्रैल बताई गई है जबकि 14 अप्रैल को असल में गुरुवार था. अब ये शादी के कार्ड की फोटो असली है या नकली ये तो पता नहीं. लेकिन इस फोटो में छपी गलती आप आसानी से पता लगा सकते हैं।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये पहली शादी की कार्ड वायरल नहीं हुई हैं बल्कि इससे पहले भी शादी से ठीक पहले एक वेडिंग कार्ड वायरल हुई थी। जिसे बाद में फर्जी पाया गया। वही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तरफ से अभी तक अपनी शादी के कार्ड की फोटो रिवील नहीं की गई है। जहां तक बात है दोनों की शादी की तो दोनों ने मुंबई में ही अपने घर से एक छोटे से फंक्शन में फेरे लिए। और पूरी शादी वही से संपन्न हुई थी।