चौथे स्तंभ की जुबान बंद कराने का प्रयास हो रहा है देश के कानून की व्याख्या सरकार में बैठे लोग अपने हिसाब से कर रहे हैं तब बलिया के पत्रकार साथियों ने साहस और परिपक्वता का परिचय देते हुए इस तानाशाही हुकूमत को बौना करने का काम किया है पूर्व मंत्री ने कहा की हमारे नेता अखिलेश यादव पहले ही जनपद के पत्रकारों के समर्थन में बोल चुके हैं और बलिया जनपद की इस घटना को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेस के लोगों के सामने बोलकर इस सरकार के कानों तक भी आप सब की पीड़ा को पहुंचाने का काम किया है और आगे भी समाजवादी पार्टी इस लोकतांत्रिक ढांचे को कायम रखने एवं अभिव्यक्ति की आजादी को अक्षुण रखने के लिए कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की पुत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्रीमती मीना तिवारी, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर विश्राम यादव यशपाल सिंह पार्टी प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी"लक्ष्मण गुप्ता राघव सिंह,अकमल नईम खान, राकेश यादव रविन्द्र यादव,शशिकांत चतुर्वेदी निशू श्रीवास्तव,सुभाष यादव रामेश्वर पासवान आदि सपा नेता उपस्थित रहे।