कैटरीना कैफ
अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर है। एक्ट्रेस को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा अरसा हो गया है। कैट कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं, बावजूद इसके उनकी हिंदी पर कोई अच्छी पकड़ नहीं है। ऐसे में आज भी अभिनेत्री अपनी हिंदी को लेकर काफी स्ट्रग्ल करती हैं। दरअसल, कैटरीना कैफ ब्रिटिश मूल से है. जिसकी वजह से उनकी हिंदी कमजोर है।
नोरा फतेही
अपने जबरदस्त डांस मूव्स और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली नोरा फतेही एक कनाडियन डांसर है। एक्ट्रेस की हिंदी खराब है। लेकिन एक्ट्रेस आज अपने डांस की वजह से हिंदी सिनेमा में अलग मुकाम हासिल कर चुकीं हैं।
जैकलिन फर्नांडीस
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस श्रीलंका से ताल्लुक रखती है। एक्ट्रेस की हिंदी कुछ खास नहीं है। अक्सर ऐसा होता है जब जैकलीन के किरादरों को भी हिंदी सिनेमा में अंग्रेजी मूल का ही रखा जाता है।
सनी लियोनी
अपने बोल्ड अवतार से हमेशा चर्चा में छाई रहने वाली सनी लियोनी बचपन से कनाडा में पली बड़ी है। यूं तो एक्ट्रेस पंजाबी परिवार से हैं। लेकिन, कनाडा में ही जन्म और उसके बाद पढ़ाई की वजह से उनकी हिंदी कुछ खास नहीं। वैसे सनी काफी हद तक पंजाबी बोल लेती है। लेकिन हिंदी में वो आज भी स्ट्रग्ल करती है।
एली अवराम
स्वीडन से ताल्लुक रखने वाली एली अवराम की मातृभाषा स्वीडन है। अदाकारा को अपनी हिंदी की वजह से इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ा। बिग बॉस से शुरू हुआ एक्ट्रेस का करियर भले ही फिल्मों तक पहुंचा। लेकिन इस बीच वह कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाईं।