उन्होंने कहा, 'यह सभी मायनों में एक अच्छा प्रदर्शन था। मार्को जैनेसेन और एडेन मार्करम हमारे लिए बड़े खिलाड़ी हैं। नई गेंद से जैनसेन के बाउंसर कमाल के हैं। वहीं उमरान मलिक एक शानदार प्रतिभा हैं और 150 की स्पीड से लगातार गेंदबाजी करते हैं। वह लगातार सुधार भी कर रहे हें। वास्तव में, हमारे सभी खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं और लगातार सुधार भी कर रहे हैं।'
प्लेयर ऑफ द मैच बने राहुल त्रिपाठी ने कहा, ''मुझे काफी मजा आया। वरुण पर मैंने लगातार शॉट लगाए ताकि वह दबाव में आ सके। पिछले कुछ दिनों से मेरी तबियत खराब थी लेकिन हैदराबाद की टीम ने लगातार मेरा समर्थन किया। अगर कठिन दिन हैं, तो अच्छे दिन भी आते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं यह पारी खेल पाया।'
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत आईपीएल 2022 में बिल्कुल अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने पहले दो मैच गंवाए, लेकिन इसके बाद केन की टीम ने वापसी की और लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की।