जय बजरंग पुकारे सब, हनुमानजी,
रामजी की छाया बन साथ रहे,भक्ति
में दिल में बसाया, सारे भक्त पूजा
तुम्हारी करें ओ हनुमानजी, भक्तों
की सदा रक्षा करें श्री हनुमानजी,
जिनकी भक्ति से रोग दोष टल जाये,
हम नई शक्ति पाये वो हनुमानजी,
बच्चों के भगवन प्यारे हनुमानजी,
महावीर जो कहलाये वो हनुमानजी,
सियाराम के गुण गाये, रामजी गले
लगाये वो बलशाली श्री हनुमानजी,
सबका बेड़ा पार लगाये हनुमानजी,
करोड़ो भक्त पूजा करें, आरती गायें,
सिंदूरी चोला चढ़ावें, इनका श्रृंगार करें,
मंदिर संजाऐं, इनकी जोत जलाऐं,
इनकी पताका फहराये ये है भक्तों
के रक्षक, हमारे प्रिय हनुमानजी !
(स्वरचित- मौलिक)
- मदन वर्मा " माणिक " इंदौर
मो. 6264366070