तेरी लीला है अपरंपार,
अंजनी तेरी माता, पवन तेरे पिता
पवन पुत्र है तेरा नाम,
मेरे प्यारे हनुमान....!
राम का भक्त तू, सीता का भक्त
तू महावीर है तेरा नाम,
मेरे प्यारे हनुमान....!
शक्ति का सागर तू ,भक्ति की गागर
मेरा कर, दो कर दो बेड़ा पार,
मेरे प्यारे हनुमान.....!
जय जय जय बजरंगबली
कहें पवन सुत हनुमान,
हे अंजनी पुत्र, हे मारूती नंदन,
जय जय जय बजरंग,
मेरे प्यारे हनुमान.....!
(स्वरचित व मौलिक)
- जयश्री वर्मा (सेनि. शिक्षिका)
इंदौर, मध्यप्रदेश
मो. 6264366070