दरसल इस फिल्म के जरिये बड़े पर्दे पर सबको बताया जाएगा कि वह कैसे एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में मिताली राज अपने करियर में सफलता के शिखर तक जा पहुंची हैं।जहां मिताली राज का करियर 23 साल का रहा है, उन्होंने वनडे में लगातार सात बार 50 रन्स बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही मिताली राज ने 4 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व भी किया है। दरसअल फिल्म की रिलीज डेट का एलान करते हुए अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है।
तापसी लिखती हैं उस लड़की से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं हो सकता, जिसके पास कुछ कर दिखाने का सपना है। इसे साकार करने की योजना है! यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने इस जेंटलमैन गेम में अपनी जगह बनाई और बल्ले को उठाकर अपने सपने का पीछा किया। शाबाद मिट्ठूरू द अनहर्ड स्टोरी ऑफ वूमेन इन ब्लू की अनसुनी कहानी 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में आने वाली है। वही तापसी ने सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला कप्तान की भूमिका निभाने के लिए विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण लिया है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान तापसी ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए कई तस्वीरें भी साझा की थीं। लंदन, ब्रिटेन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शूटिंग के लिए अभिनेत्री बेहद उत्साहित थीं और उन्होंने वहां शूटिंग करते हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं। बता दें कि श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और प्रिया एवेन द्वारा लिखित, शाबाश मिठू 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वही इससे पहले मार्च के महीने में शाबाश मिट्ठू के निर्माताओं ने फिल्म का एक टीजर जारी किया था। जहां 1 मिनट के इस टीजर में अभिनेत्री तापसी पन्नू को एक स्टेडियम में दर्शकों की गर्जना की आवाज के बीच कदम रखते हुए दिखाया गया था।वही भारतीय पुरुष टीम के कप्तान एम एस धोनी की फिल्म तो काफी चर्चित रही थी। लेकिन अब महिला कप्तान की मूवी कितनी हिट होती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।