सहारनपुर। नगर निगम शनिवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु करेगा। जिसका भी सामान बाहर रखा पाया जायेगा उसका सामान भी जब्त किया जायेगा और जुर्माना भी लगाया जायेगा। आज जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली के साथ निगम अधिकारियों ने विभिन्न बाजारों में घूमकर अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चेतावनी दी।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बाजारों में अतिक्रमण होने से शहर में जाम लगने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले चार साल से लोगों को बार बार समझाया जा चुका है और चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन लोग सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार से निगम हर रोज ग्यारह बजे से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलायेगा। जिसका भी सामान सड़क पर पाया जायेगा उसे जब्त कर उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज निगम द्वारा अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है, कल से कार्रवाई शुरु कर दी जायेगी।
आज कर अधीक्षक व अतिक्रमण प्रभारी विनय शर्मा तथा प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर शहर के लोहानी सराय, बेहट रोड, प्रताप मार्किट, नेहरु मार्किट आदि बाजारों में निकले और सामान सड़क पर बाहर फैला कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि आज वे न तो जुर्माना कर रहे है और न सामान जब्त कर रहे है, लेकिन यदि कल भी सामान सड़क पर पाया गया तो सामान भी जब्त किया जायेगा और जुर्माना भी लगाया जायेगा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक विकास, प्रवर्तन दल के नरेशचंद, हेमराज, रणदीप, शिव कुमार, नवाबुद्दीन, जगपाल, प्रवीण व प्रदीप आदि मौजूद रहे।