साथ ही समस्त अधिकारियों से पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जाने की अपेक्षा की गयी। श्रीमती शिखा यादव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा यह भी निर्देषित किया गया कि समस्त अधिकारी लोक अदालत के दिन कोविड से बचाव तथा भीड़ एकत्रित होने से रोकने का विषेश ध्यान रखे।
इस बैठक में समस्त अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में पूछा गया तथा इस संबंध में उनके सुझाव भी लिये गये। बैठक में सिओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, कैसरगंज शिवप्रसाद, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अन्नतप्रताप सिंह, एस0डी0ओ0 विद्युत विनय कुमार सहित अन्य विभागों से आये अधिकारीगण उपस्थित रहेे।