मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में बिजली की समस्या को किसी तरह सुलझाने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री ने देश में इस संकट का हल ढूंढने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में बिजली के हालात काफी चिंताजनक हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'देश में बिजली की काफी किल्लत है। अब तक हमने किसी तरह इसे दिल्ली में इसे मैनेज कर लिया है। पूरे देश में हालात चिंताजनक हैं। एक साथ हमें जल्द ही इसका समाधान खोजना होगा। इस परेशानी से निकलने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाने की जरूरत है।'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली की भारी कमी को राष्ट्रीय आपदा करार दिया है। उन्होंने इस हालात पर शुक्रवार को चिंता प्रकट की । उन्होंने कहा कि बिजली की मांग में बढ़ोतरी तापमान बढ़ने और कोयले की सप्लाई प्रभावित होने के कारण हुई है। उन्होंने कहा, 'यह राष्ट्रीय आपदा है। मैं सबसे एकजुट होने और सरकार की मदद करने की अपील करता हूं ताकि हालात को सुधारा जा सके।