गर्मी में खराब हो रहे ट्रांसफार्मर बिजली कटौती से लोग बिलबिलाएं

बांदा। गरमी का सीजन शुरू है। लोग बिना पंखा, कूलर, एसी चलाए बगैर नहीं रह सकते हैं तापमान 45 डिग्री के आसपास है। अप्रैल माह में पड़ने वाली गर्मी कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ रही है। लोगों के उपर कहर बनकर आग बरस रही है। आने वाले समय में क्या होगा इसका अंदाजा नहीं है। उसी के विपरीत बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के चलते शहर में लगे ट्रांसफार्मर धड़ाम हो रहे हैं। जिसमें चिल्ला रोड स्थित लिटिल एंजिल स्कूल के पास लगा ट्रांसफार्मर आग के गोले में तब्दील हो गया। 

आजाद नगर मोहल्ले में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया। हरदौली घाट स्थित ट्रांसफार्मर भी ओवरलोड के चलते खराब हो गया। संकटमोचन मंदिर के पास सेक्टर आठ में भी खराबी देखने को मिली। इसी प्रकार नवाब टैंक के पास लाइन में गड़बड़ी आ गई। जिसके चलते लगभग पूरे शहर की बिजली व्यवस्था घंटों बाधित रही। लोग गर्मी से बिलबिलाते रहे। बिजली विभाग में प्रतिवर्ष नए ट्रांसफार्मर व नई लाइन डालने के लिए करोड़ों रुपये आते हैं। लेकिन बिजली विभाग की मनमानी के चलते केवल पुराने ट्रांसफार्मरों को बनवाकरके काम चलाया जाता है जिससे ओवरलोड के चलते कुछ ही समय में ट्रांसफार्मर धड़ाम हो जाते हैं। 

लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोग सरकार को दोष देते नजर आते हैं। बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं उठाते न ही व्यवस्था के सुधार का सही समय बता पाते। जिससे लोगों में भारी आक्रोश पनपना शुरू हो गया है। रात हो या दिन बिजली की अधाधुंध कटौती लोगों का चिंता का सबब बना हुआ है। उपर से मच्छरों का प्रकोप लोगों को रतजगा करने के लिए मजबूर कर रहा है। व्यवस्था में कब सुधार आएगा इसका इंतजार लोग कर रहे हैं। बता दें भीषण गर्मी के चलते अब ट्रांसफार्मर भी जवाब दे रहे हैं। पिछले 15 दिन में 6 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं।