डिप्टी सीएम के बाद सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण ,दिये कई निर्देश
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में स्थित सीएचसी में डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण के बाद सीएमओ को मिली फटकार से सीएमओ सीतापुर डॉ. मधु गोरिल्ला सुबह ही निरीक्षण करने महमूदाबाद सीएचसी आ पहुंचीं। और सीएमओ के निरीक्षण में भी अस्पताल में दो लोग शनिवार को भी अनुपस्थित मिले। और वही सीएमओ ने ओपीडी, जनरल वार्ड, दवाई वितरण कक्ष, लैब आदि सहित पूरे सीएचसी परिसर का निरीक्षण किया। और डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए अनुपस्थित मिले डॉक्टर , एएनएम ,एक्सरे टेक्नीशियन,आया आदि लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। और वही अस्पताल में बीते दिसंबर 2019 से ज्वाइन करने के बाद से बिना कारण बताए अनुपस्थित चल रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया । तथा डिप्टी सीएम को सीएचसी में तैनात 37 चिकित्सक व कर्मियों में से 11 अनुपस्थित मिले थे। एक चिकित्सक व एक एलटी के अन्य अटैच होने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ व अधीक्षक को फटकार लगाई थी। और वही सीएचसी में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिए।