नगर में अफरा तफरी का माहौल, व्यापारियों के प्रतिष्ठान हुए बन्द
चित्रकूट : तुलसी धाम राजापुर कस्बे के इण्डियन बैंक के सामने लगभग 3 बजे रखे दो ट्रांसफॉर्मरों में फाल्ट होने के कारण भयंकर आग लग गई जिससे नगर में अफरा तफरी का माहौल हो गया और आस पास के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए तथा रैपुरा तिराहे से लेकर थाना रोड में घण्टों जाम लगा रहा। आग लगने के कुछ समय पहले सरांय तलैया चौराहे में नगर पंचायत द्वारा लगाया गया हाइमैक्स लाइट का खम्भा अचानक टूटकर तारों में जा गिरा जिससे ट्रांसफॉर्मरों में आग लग गई और बड़ी दुर्घटना होते होते बची।
बताते चलें कि नगर पंचायत राजापुर के द्वारा सरांय तलैया चौराहे पर एक हाइमैक्स विद्युत पोल लगाया गया था जो बुधवार को लगभग 3बजे अचानक टूटकर तारों में जा गिरा जिससे तारों के घर्षण से भयंकर चिंगारियां उठीं और नगर के कुछ क्षेत्र में अफरा तफरी के साथ भगदड़ मच गई और कुछ देर बाद इंडियन बैंक के सामने रखे दो ट्रांसफॉर्मर धू धू कर जलने लगे और धुएं का गुब्बार तेजी से आकाश में मण्डराने लगा, आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि आस पास के दुकानदार फटाफट दुकान बन्द करके भाग खड़े हुए।
यहाँ तक कि थाना रोड, रैपुरा रोड तथा कस्बे की रोड़ों में आवागमन ठप्प रहा और पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारी तनाशबीन बने रहे। जबकि नगर पंचायत में जनरेटर व समरसेबल होने के बावजूद भी डीजल व पाइप न होने के कारण आग आग बुझाने का प्रयास नहीं किया गया। कुछ लोग बताते हैं कि जब पड़ोसी ने डीजल और पाइप की व्यवस्था की तब नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए, इसके पहले आग बुझ गई थी।
विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता जितेन्द्र पटेल ने बताया कि सरांय तलैया चौराहे के पास नगर पंचायत का खम्भा गिर जाने से फाल्ट हुआ है जिससे दोनों ट्रांसफॉर्मर जलकर राख हो गए हैं। साथ ही बताया है कि नगर की लाइट प्रभावित नहीं होगी और आनन फानन में ट्रांसफॉर्मर बदलकर कस्बे की सप्लाई चालू करा दी जाएगी।