और अब वो वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा हैं। दरसअल एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में तमन्ना जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वही एक्ट्रेस का यह अंदाज उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। सामने आए इस वीडियो में एक्ट्रेस डंबल के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
वही जिम में पसीना बहाती हुई एक्ट्रेस की तस्वीरें अब जमकर वायरल हो रही हैं साथ ही तस्वीर में तमन्ना बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं। जहां फैंस भी अभिनेत्री को कसरत करते देख उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही वीडियो पर कमेंट कर फैंस अब उनकी जमकर सराहना भी कर रहे हैं। वही इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मिलिए मिस बी से। अब तमन्ना ने कैप्शन में ऐसा इसलिए लिखा हैं क्यों की दरअसल, अभिनेत्री जल्द ही अपनी अगली फिल्म बबली बाउंसर में नजर आने वाली हैं। ऐसे में अभिनेत्री अब इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं।
वहीं, फिल्म की बात करें तो फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म बबली बाउंसर को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है। वही फिल्म में तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म में सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।वही ये फिल्म इसी साल हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।