हर ग्रसित रोगों से पीड़ित परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार अलग अलग केविन में सम्बंधित सभी मरीजों काडॉक्टरों द्वारा देख भाल, जांच व फ्री दवा भी दिया जा रहा है जिसमे पर स्वास्थ विभाग से लेकर कई विभाग के कर्मचारी बड़े लग्न से कर्तब्यओं का निर्वाहन कर रहे है जो वर्तमान सरकार का हर प्रयास है कि स्वास्थ्य निश्चित प्रगति सुनिश्चित के तहत प्रदेशवासियों को बेहतर सेवा प्रदान की जाय ।
वहीं हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने स्वास्थ मेला स्थल पर पहुँच कर कार्यक्रम का जायजा लिया जहां कार्यक्रम ब्यवस्थापक संजीव सिंह ने कहा कि हमारे यहाँ ई सी जी , एक्सरे व अन्य सुविधा यानी मरीजो को इलाज व दवा की भरपूर ब्यवस्था की गई है हर सभवः प्रयास है मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जाए जहाँ उपस्थित रहे अडिशनल सीएमओ,स्त्री एंव प्रसूता रोग विशेषज्ञ डॉ शैल वाला,डॉ राम प्रवेश, डॉ राम सिंह,डॉ उमेश यादव,फार्मासिस्ट विनोद ,डॉ गौरव मिश्रा व अन्य हजारों लोग।