इसके अलावा 26यूनी गर्ल्स वाहिनी एनसीसी के तत्वावधान में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया कैडेट को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए नगदी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उसका हौसला अफजाई की गयी।
जय भगवान सीनियर सेकेण्डी सकूल सहारनपुर की हर्षिका काम्बोज, स्व.अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल अम्बेहटापीर की लगन सैनी, अनुस्का व सारिका सेन को कैडेटस वेलफेयर सोसायटी फंड से 6000 रूपये प्रत्येक वष्र छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। साथ ही बेस्ट कैडेटस कम्पटीशन ग्रुप लेवल पर पूरे मेरठ गु्रप में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले कैडेटस जो सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की कैडेटस अदिति पुण्डीर प्रथम, इतिका वर्मा को 4500 और 3500 का चेक प्रदान किया गया।