ट्रेलर में कंगना अपने कैरेक्टर के नाम की तरह ही आग लगाती हुई नजर आ रही हैं, जिसकी लपटों से बचना दुश्मन के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन दिख रहा है। 'धाकड़' एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की जासूसी थ्रिलर फिल्म है। जिसमें कंगना जबरदस्त स्टंट और एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ रही हैं और अपनी परफॉर्मेंस से कहीं भी चूकती हुई नहीं दिख रही हैं।
कंगना रनोट ने गुरूवार को अपने इंस्टाग्राम पर धाकड़ का टीजर को शेयर करते हुए फिल्म ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी थी। टीजर में वह ब्लैक कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही थी। साथ ही उन्होंने अपनी आंखों पर ब्लैक कलर का स्टाइलिश ग्लासेस लगा रखा था। टीजर में उनके अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहे थे और वह एजेंट अग्नि बन तलवार से अपने दुश्मनों का खात्मा करती नजर आ रही थी।
कंगाना ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘एक कहर बन रहा है, क्योंकि ऐसा तब होता है। जब एक बवंडर ज्वालामुखी से मिलता है। यह आमना-सामना होने वाला है भयंकर! आप किसका पक्ष चुनेंगे? धाकड़ का ट्रेलर कल रिलीज होगा। 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में एक्शन एजेंट अग्नि और रुद्रवीर को देखें।’
कंगना की इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है। जबकि दीपक मुकुट और सोहेल मकलई ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'धाकड़' के मेकर्स फिल्म को पहले 8 अप्रैल को रिलीज करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की डेट में बदलाव करते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब 'धाकड़' 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी के आलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।