और अभी तक पर्यावरण को लेकर देश और दुनिया में जागरूकता का भारी अभाव रहा किन्तु अब केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कुछ पर्यावरण प्रेमी अपने स्तर से भी कोशिश कर रहे हैं, किंतु यह किसी एक व्यक्ति, संस्था या समाज की चिंता तक सीमित विषय नहीं होना चाहिए। और वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट प्रबन्धिका डॉ. विनीता चन्द्रा ने कहा कि पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए हमें पॉलिथीन के उपयोग से बचना होगा।
दैनिक जीवन में पालीथीन के बढ़ते उपयोग ने पूरे विश्व के लिए पर्यावरण का खतरा उत्पन्न कर दिया है। पिछले कुछ सालों में अर्थ डे मनाने की लोकप्रियता बढ़ी है। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा, प्रशासक मण्डल प्रमुख भानू प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार सहित समस्त शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।