सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर जल्द होगी कार्यवाही ,ध्वस्त होंगे अवैध निर्माण

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील व नगर पालिका महमूदाबाद क्षेत्र में सरकारी भूमि और संपत्तियों पर कब्जा कर किए गए । तो अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने जा रहा है। वही नगर पालिका प्रशासन ने वार्डों में ऐसे अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया है। जिन्हे अब ध्वस्त किया जायेगा। तथा नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी पहले ही दे दी है। और नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत 25 वार्डों और मुख्य मार्गों पर पालिका प्रशासन बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर अतिक्रमण हटवाया जाएगा ।

 और नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि, नालों, तालाबों, सड़क आदि पर अवैध अतिक्रमण करने, व पक्का निर्माण करने वालों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी । और ऐसे अतिक्रमण को तत्काल ध्वस्त किया जायेगा। क्षेत्र के मुख्य मार्गो  पर अतिक्रमण की चपेट में है। लम्बे समय से अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलने से मार्ग संकरे हो गए हैं और कई स्थानों पर आवागमन भी भी बाधित हो रहा है।

 उक्त मामले में महमूदाबाद नगर पालिका ईओ शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। और तालाबों, नालों, भूमि, सड़कों और दूसरे सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध अतिक्रमण को युद्धस्तर पर ध्वस्त किया जायेगा। और राजस्व और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर नगर में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा ।