बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन की मंशा को स्पष्ट कर दिया तथा कहा कि जिले में हाल ही में सम्पन्न हुई यूपी बोर्ड परीक्षा की तरह ही मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा को भी प्रत्येक दशा में नकल विहीन सम्पन्न कराना है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित हों तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा कक्ष की निगरानी की जाय। प्रश्न पत्र के बंडलों को डबल लाॅक में सुरक्षित रखा जाएगा तथा उसकी भी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन सिंह, डीएफओ आरके त्रिपाठी, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह सहित मदरसों के प्रबंधक व केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।