उतरौला विधायक की पहेल पर मिलेगी अघोषित विद्युत कटौती से निजात

बलरामपुर : उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने जनता द्वारा बार बार मिल रही विद्युत की अघोषित कटौती शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिये मध्यांचल विद्युत कार्पोरेशन लखनऊ में प्रबन्धक निदेशक से मिलकर उनको उतरौला क्षेत्र की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की अघोषित बिजली कटौती के बारे में बताया और अपने लिखित पत्र में मांग की कि उतरौला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता इस अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त है जिस पर मुझसे बार-बार जनता द्वारा से निजात दिलाने की मांग की जा रही थी ।

 उसी संदर्भ में प्रबंध निदेशक  को समस्या का अविलंब सही कराने हेतु पत्र दिया जिस पर प्रबन्धक महोदय ने तुरंत दूरभाष पर अपने अधिनस्थ अधिकारियों को सुधार करने का निर्देश दिया। इस संबंध में विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने बताया कि इस उमस भरी गर्मी में अघोषित बिजली की कटौती की मिल रही बार-बार शिकायतों को संज्ञान में लेकर आज लखनऊ में संबंधित अधीनस्थ अधिकारी से बात की गई है जिस पर उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि उतरौला शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली की कटौती से निजात मिलेगा और इस क्षेत्र में स्थित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध रूप से बिजली का संचालन जारी रहेगा। 

इस संबंध में अधिकारी ने तुरंत दूरभाष पर मध्यांचल विद्युत वितरण को आदेशित करते कहा कि इस क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को निर्बाध रूप सेे बिजली देने का पूर प्रयास किया जाएगा। वहीं उतरौला विधायक राम प्रताप वर्माा द्वारा विद्युत के संबंध में किए गए इस प्रयास की जैसेे ही क्षेत्रवासियों को पता चला शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं ने विधायक की भूरी भूरी प्रशंंसा भी की एवं इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।