गुरुवार को आई तेजी के चलते बैंक, फार्मा, ऑटो, आईटी, पावर, रियल्टी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में सभी सेक्टोरल इंडेक्स एक फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी एक-एक फीसदी की तेजी आई। इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 359 अंक या 0.63 फीसदी ऊपर 57,396 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 106 अंक या 0.62 फीसदी उछलकर 17,242 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था।
बीते कारोबारी दिन की बात करें तो बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलकर दिनभर के कारोबार के बाद अंत में हरे निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 574 अंक या 1.02 फीसदी की तेजी लेते हुए 57,037 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 178 अंक या 1.05 फीसदी की बढ़त लेते हुए 17,136 के स्तर पर बंद हुआ था।