चोरी की 6 मोटर साइकिलों से शातिर वाहन चोर दबोचा
सहारनपुर। थाना नकुड पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 6 मोटर साईकिल व अवैध अस्लाह व कारतूस बरामद किये हैं। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में वाहन चोरी की रोकथाम एवं अवैध अस्लाहो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड़ नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जुडडी रसूलपुर रोड प्लोटिंग की खाली पड़े प्लाट से योगेन्द्र पुत्र राजपाल सिह निवासी ग्राम जुडडी थाना नकुड जनपद सहारनपुर को चोरी की 6 मोटर साईकिल व अवैध अस्लाह,कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा एक फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग मे लाया जा रहा था तथा मौके से विक्की पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम जुडडी थाना नकुड सहारनपुर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस टीम में थाना नकुड़ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, एसआई देवेश कुमार, आरक्षी नीरज कुमार, सन्नी राणा, प्रशांत शामिल रहे।