गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी और उड़ानों की संख्या में इजाफे का असर दिखने लगा है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से बुधवार को जारी किए आंकड़ों को देखें तो जनवरी-मार्च में डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक बढ़कर 248 लाख हो गया है, जो पिछले साल की इसी महीने की तुलना में 6.1 फीसदी अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, मार्च में डोमेस्टिक फ्लाइट से 106.96 लाख लोगों ने सफर किया, जो कि इससे पिछले महीने फरवरी 2022 की 78.22 लाख की तुलना में 36.7 फीसदी ज्यादा है।
डीजीसीए की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में अगर डेली एयर ट्रैपिक के डाटा को देखें तो सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों को हटाने के बाद से हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है, हालांकि ये अभी भी पूर्व कोरोना स्तर पर नहीं पहुंचा है, बल्कि कुछ ही पीछे है। बीती 17 अप्रैल को डेली डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक बढ़कर 4.1 लाख दर्ज किया गया, जो पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा रहा।