उनकी फिल्मो की अगर बात करे तो उन्होंने हीरो से लेकर विलन तक किरदार बड़ी ही परफेक्शन से निभाया है। कॉमेडी से लेकर ट्रेजेडी तक हर तरह की फिल्मे की है। बाद बॉय बनने से लेकर फॅमिली ड्रामास तक किये है। संजय दत्त बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक है जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अलग अलग किरदारों से दर्शको के दिलो में जगह पाई है।
फिल्मी करियर के अलावा संजू बाबा की पर्सनल लाइफ भी कुछ काम दिलचस्प नहीं रही। ड्रग्स एडिक्ट होने से लेकर जेल जाने तक। फिल्म श्संजूश् में में संजय दत्त की लाइफ से जुड़े अजीबो गरीब हर तरह के किस्से दिखे गए है। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया था।
हाल फिलहाल केजीएफ 2 से वाह वाही लूट रहे संजय दत्त ने अब अपनी आने वाली फिल्मो की तरफ इशारा करते हुए उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कड़ी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 के होने की सम्भावनाओ को हवा दे दी है। केजीएफ 2 के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में संजू ने कहा था बेशक हम इस पर काम कर रहे है और कोशिश कर रहे है की ये फिल्म दर्शको तक जल्दी ही लाय जाय। मैं चाहता हूँ फैंस राजकुमार हिरानीश् से सवाल करे। मैंने उनके साथ फिल्मे की है। पीके भी की है लेकिन दर्शक मुन्ना भाई देखना पसंद करेंगे। तो मैं भी चाहता हूँ की वह फिल्म बने।