चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
(1). उ0नि0 बालकिशुन थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा अ0सं- 52/14 धारा 498ए/323/504 भादवि0 व ¾ डीपीएक्ट के वारण्टी अभियुक्त 1. मोहनलाल पुत्र स्व0 देवकुमार व 2. पिंटू लाल पुत्र मोहनलाल निवासीगण ग्राम चन्दई थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार करने वाले टीम
1. उ0नि0 बालकिशुन थाना मऊ
2. आरक्षी होलिकेन्द्र
(2). उ0नि0 शिवकुमार त्रिपाठी थाना रैपुरा तथा उनके हमराही द्वारा एनसीआर नं0 159/16 धारा 323/504 भादवि के वारण्टी अभियुक्त शिवलाल पुत्र बड़कू निवासी खजुरिया कलां थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाले टीम -
1. उ0नि0 शिवकुमार त्रिपाठी थाना रैपुरा
2. आरक्षी बलराम यादव