सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण - 480 पद ( अप्रैल से सितंबर 2022 सत्र के लिए)
संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती - 486 पद।
योग्यता
सीसीएच ट्रेनिंग एंट्रेंस - बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीएएमएस तथा 1 फरवरी 2022 की स्थिति में वैध रजिस्ट्रेशन।
संविदा सीएचओ पद पर सीधी भर्ती - कम्युनिटी हेल्थ इंटीग्रेटेड बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पास व 1 फरवरी 2022 की स्थिति में वैध रजिस्ट्रेशन।
आयु सीमा - 21 वर्ष से 40 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की मिलेगी।
सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण में चनय व सीधी भर्ती के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (संविदा) पद के लिए मानदेय 25000 रुपये प्रतिमाह व कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि अधिकतम 15000 रुपये प्रतिमाह।
प्रशिक्षण बैच वार स्थान, लिखित परीक्षा तिथि और ऑनलाइन एडमिट कार्ड समेत तमाम अन्य डिटेल्स के लिए www.nhmmp.gov.in पर जाएं।