दूसरी तरफ हमारे पास भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी हैं जिन्होंने अपने आप को बड़े मैचों में साबित करके दिखाया है। अनुनय सिंह, कुलदीप सेन और कुलदीप यादव के रूप में कुछ नए चेहरे भी हैं। उन्होंने कहा कि टी20 में एक छोटा सा अंतर आपकी हार और जीत तय करता है। इसलिए हम यहां हैं कि हम उन्हें हर स्थिति में अपना बेस्ट देने के लिए तैयार कर सकें।
तेज गेंदबाजी को लेकर मलिंगा ने कहा " मुझे लगता है कि ज्यादा समय हम विपक्षी टीमों की कमजोरियों को लेकर चर्चा करते हैं लेकिन मेरे हिसाब से हमें अपनी ताकत के हिसाब से खेलना चाहिए। टी20 में आपके पास केवल 24 गेंदें होती हैं जो हमारे फेवर में काम करती है लेकिन ये भी महत्वपूर्ण है कि हम अपने वेरिएशन में स्थिति के अनुसार बदलाव लाएं। फील्ड में आपको दो-तीन बल्लेबाजों को लेकर अपनी तैयारी करनी चाहिए। "
13 सीजन तक मुंबई के लिए खेलने वाले लसिथ मलिंगा से जब पूछा गया कि खिताब जीतने का क्या फार्मूला है तो उन्होंने कहा " मुझे लगता है कि सभी टीम बराबर है और टीम में सभी की वैल्यू एकसमान है। लेकिन जरूरी ये है कि स्थिति के अनुसार वो खुद को तैयार कैसे करते हैं। रायल्स फैंस को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे गेंदबाजों का एक समूह है जो मेरी नजरों में भविष्य में भारत के स्टार हैं। हर खिलाड़ी बिना रिजल्ट की परवाह किए अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं। इसलिए जरूरी हो जाता है कि हम उनका साथ दें।।