दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है विराट इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाएंगे। डिविलियर्स ने 'यूवी स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग यूट्यूब चैनल' पर कहा, 'हर कोई जानता है कि फॉफ डु प्लेसी इस सीजन में बतौर कप्तान खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कप्तान नहीं है और उन पर दबाव थोड़ा कम है। मैं विराट से बहुत बड़े सीजन की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस साल उनके बल्ले से 600 से ज्यादा रन निकलेंगे।'
डिविलियर्स ने यह भी बताया कि उन्हें उम्मीद है कि RCB के लिए कुछ खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, 'वह (कोहली) फॉफ के पास होंगे, लेकिन फॉफ भी काफी अनुभवी हैं। उन्हें क्रिकेट का अच्छा अनुभव मिला है। वह विराट और कुछ युवाओं को खुलकर खेलने की अनुमति देंगे। मुझे नहीं पता कि (आरसीबी से) क्या उम्मीद की जाए। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ खिलाड़ी इस आईपीएल में आरसीबी टीम की ओर से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'