विनफील्ड हिल ने 27 गेंद पर 12 रनों की पारी खेली। डॉटिन के कैच की बात करें तो उन्होंने बाईं तरफ डाइव लगाई और हवा में एक हाथ से खूबसूरत कैच लपका। इससे पहले ओपनिंग मैच में वेस्टइंडीज ने करीबी मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को तीन रनों से हराया था। उस मैच में डॉटिन ने पांच गेंद ही फेंकी थीं, लेकिन इस पांच गेंदों में उन्होंने कैरेबियाई टीम को यादगार जीत दिलाई थी।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 225 रन बनाए। डॉटिन ने 31 और हेले मैथ्यूज ने 45 रनों की पारी खेल, कैरेबियाई टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया, लेकिन शेमेन कैम्पबेल (66) और शेडियन नेशन (49) ने मिलकर टीम को 220 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
जवाब में इंग्लैंड ने 156 रनों तक आठ विकेट गंवा दिए थे, ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज टीम आसानी से यह मैच जीत जाएगी, लेकिन फिर सोफी एक्लेस्टोन और केट क्रॉस ने मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। केट क्रॉस के रन आउट होते ही एक बार फिर मैच वेस्टइंडीज के पाले में आ गया और अंत में वेस्टइंडीज ने सात रनों से मैच अपने नाम किया।