योग्यता
साइंस साइड से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता।
आयु सीमा- आवेदन की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी को 18 से 23 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 5 मार्च 1999 से पहले और 4 मार्च 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
सीआईएसएफ भर्ती प्रक्रिया शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लिखित परीक्षा एक सीबीटी मोड की परीक्षा होगी। दोनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों की स्टेटवाइज मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस का आरक्षण होगा।
आवेदन शुल्क :
ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा कराने होंगे। एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं।